Bigg Boss OTT 2: 'छोटे लोग' बोल Pooja Bhatt ने घरवालों को दिखाया नीचा, भड़के लोगों ने उड़ा डाली धज्जियां
Pooja Bhatt Slam Bigg Boss OTT 2 Contestants: कॉन्ट्रोवर्शियल रिलयिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 का जल्द ही ग्रैंड फिनाले होने वाला है। इस वजह से अब शो के हर कंटेस्टेंट की नजर ट्रॉफी पर है। बिग बॉस के घर में अभिषेक मल्हान, एल्विश यादव और मनीषा रानी में से ही किसी एक को विनर माना जा रहा है, लेकिन ग्रैंड फिनाले से पहले भी घर में काफी बवाल हो रहा है। बीते एपिसोड में एक टास्क के दौरान पूजा भट्ट का गुस्सा सभी कंटेस्टेंट्स पर निकला। इस दौरान पूजा भट्ट ने अपनी हदें पार करते हुए घरवालों के लिए छोटे लोग और छोटी सोचे जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया, जिसके बाद अभिषेक मल्हान संग उनकी खूब बहस हुई। VIP Call Girls in Udaipur की ट्विटर पर बैंड बजाई जा रही है।
बिग बॉस के दिए टास्क में भड़कीं पूजा भट्ट
दरअसल, Call Girl in Udaipur के घर में सभी कंटेस्टेंट्स को एक टास्क दिया गया, जिसमें सबको किसी न किसी एक पर कीचड़ डालना था और उस कंटेस्टेंट के पाप बताने थे। टास्क में जैसे ही Udaipur Call Girl Service की बारी आई, तो पूरा टास्क ही खराब हो गया। पूजा ने पहले घरवालों को एक लंबा चौड़ा भाषण दिया, जिसमें उन्होंने कहा, 'हर किसी ने यहां एक दूसरे को बहुत जलील किया है। आप लोगों के झगड़े फर्जी हैं, आप लोगों का प्यार फर्जी हैं, आप लोगों की दोस्ती फर्जी हैं... जीतो शान से, बड़प्पन से। मैं यहां पे किसी को पापी नहीं मानती हूं। बहुत लोगों को बेवकूफ मानती हूं। और किचड़ मैं अपने आप पर डालूंगी।' इस दौरान पूजा भट्ट ने कंटेस्टेंट्स के लिए 'छोटे लोग छोटी सोच' शब्द का भी इस्तेमाल किया, जिस पर अभिषेक मल्हान ने आवाज उठाई। अभिषेक ने पूजा को गलत बताया।
Comments
Post a Comment