GHKKPM-Anupama Spoiler: सवि के आते ही भोसले हाउस में होगा हंगामा, अनुपमा के सामने अधिक-रॉमिल की होगी हाथापाई


GHKKPM-Anupama Written Update
: स्टार प्लस के टीवी सीरियल दर्शकों के बीच काफी ज्यादा लाइमलाइट बटोरते हैं। अनुपमा, गुम है किसी के प्यार में से लेकर ये रिश्ता क्या कहलाता है के बीच टीआरपी की लिस्ट में पहले नंबर में जाने की होड़ लगी रहती है। इन दिनों 'अनुपमा' में शाह हाउस में बंटवारा हो चुका है। Call Girls Service in Udaipur दूसरी तरफ पाखी और अधिक के बीच भी कुछ ठीक नहीं चल रहा। वहीं, 'गुम है किसी के प्यार में' में सवि और ईशान के बीच तनातनी चल रही है। इन दोनों सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में भी खूब सारे बवाल होने वाले हैं। आइए आपको इसके बारे में बताते हैं। 

गुम है किसी के प्यार में' क्या-क्या होगा

टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' (Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein) के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि सवि का एक्सीडेंट ईशान की चाची की कार से हो जाता है, जिसके बाद वह सवि को भोसले हाउस ले जाती है। यहां पर अका साहिब को सवि के बारे में पता चलता है, जिसके बाद घर में थोड़ा बहुत हंगामा भी होता है। हालांकि, अका साहिब सवि का ध्यान रखने का बोलकर चली जाती है। इसके बाद भोसले  Udaipur Call Girls हाउस में सवि का खूब ध्यान रखना जाता है। तभी घर पर ईशान आ जाता है, लेकिन उसे सवि के बारे में पता नहीं होता। सवि एक रात के लिए भोसले हाउस में ही रुकती है, जिसके बाद घर में आधी रात हंगामे होंगे। 

Comments

Popular posts from this blog

Gadar 2 Box Office (ES) Day 2: 100 करोड़ी होने से एक कदम दूर है सनी देओल की 'गदर 2', किया इतना कलेक्शन

Bigg Boss OTT 2: 'छोटे लोग' बोल Pooja Bhatt ने घरवालों को दिखाया नीचा, भड़के लोगों ने उड़ा डाली धज्जियां